जनपद पंचायत कार्यालय राजगढ़ के मेन गेट हुवे बन्द

राजगढ़:- गौरतलब है कि कोरोना महामारी को लेकर जीवन जिस प्रकार अस्त-व्यस्त हो गया है और रोजगार से, निजी व्यवसाय से, फैक्ट्रियों से मजदूर आ हबदि कई प्रकार की व्यवसाय से जुड़ी संबंधित सेवाओं से वंचित हो गए हैं, आज मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 55800, पर पहुंची है और स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 42 310 बताया जा रहा है, फिर भी जिंदगी की पटरी पर मानव रूपी रेल दौड़ रही है, शासन की नई गाइडलाइन के साथ इंसान जीवन जीने पर मजबूर है आखिर करें तो क्या करें क्योंकि डब्ल्यूएचओ की माने तो इंसान कोरोना के साथ रहना सीख ले, इन सभी बातों को लेकर आज जिला मुख्यालय राजगढ़ के जनपद पंचायत कार्यालय के मेन गेट को बंद किया गया इसका मुख्य कारण यहां है कि कार्यालय से संबंधित व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जोकि प्रधानमंत्री आवास के ब्लॉक समन्वयक के पद पर हैं, सूत्रों के मुताबिक वहां रहने वाले ग्राम गुगा हेड़ा के बताए जा रहे हैं परंतु वर्तमान पता इंगले कॉलोनी में निवासरत है, स्वाभाविक सी बात है जो भी इनके संपर्क में आए हैं समझदारी का परिचय देते हुए अपनी कोरोना टेस्ट करवा ले ताकि राजगढ़ की स्थिति सामान्य बनी रहे यही समझदार व्यक्ति की समझदारी का परिचय हैं, आखिर में शासन प्रशासन एक व्यक्ति के पीछे कहां कहां तक दौड़ेगा, शासन प्रशासन का का सहयोग करना जनता का धर्म है, आज राजगढ़ जिले की जो कोरोना रिपोर्ट है वहां इस प्रकार है, 27 अगस्त गुरुवार, , तीन संक्रमित ब्यावरा से, तीन नरसिंहगढ़ क्षेत्र से, एक राजगढ़ प्रॉपर से, एक पचोर से कुल मिलाकर 8 नए केस एवं राजगढ़ जिले की टोटल रिपोर्ट 789 तक पहुंच चुकी है। सावधान रहिए सुरक्षित रहिए मास्क का उपयोग करिए, सैनिटाइजर से बराबर व्यवहार बना कर रखें, सामाजिक दूरियां बनाकर रखें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, छोटे बच्चे और बुजुर्ग लोगों का ख्याल रखें, अब आई है कानों पर जिम्मेदारी, संदेश जनहित में जारी।

रिपोर्टर:- ठाकुर हरपाल सिंह परमार

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...