कानपुर। सोचिये अगर आप ने 1 लाख रुपये के जेवर खरीदे हो और उपहार में आपको कार मिल जाये ! जी हाँ ऐसा ही हुआ है लखनऊ निवासी सुधा यादव के साथ जहाँ उन्हें हीरे के आभूषण खरीदने पर कार इनाम में मिली है। दरअसल सुधा ने भारत की अग्रणी डायमंड कंपनी किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी की “शॉप एंड विन कार” स्कीम के तहत गहने खरीदे थे जिसके लकी ड्रा में उन्होंने एक नई कार जीती है।
100 लकी विनर्स जीतेंगे कार
हरी कृष्णा ग्रुप के किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने “शॉप एंड विन कार” स्कीम लांच की थी। जिसके तहत देशभर में किसना डायमंड के किसी भी रिटेलर से ज्वैलरी खरीदने पर कार जीतने का मौका मिलेगा। इन लकी ड्रा को जनवरी में क्षेत्रवार आयोजित किया जा रहा है।
कानपुर में हुआ ड्रा
कानपुर एवं आस पास के लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर एवं अन्य जिलों के कूपनों का लकी ड्रा कानपुर स्थित के, दुलारे ज्वैलर्स में सोमवार को आयोजित किया गया। जहाँ प्रतियोगिता के लकी ड्रा विजेता की ग्रैंड घोषणा सफलतापूर्वक आयोजित की। लकी ड्रॉ के भव्य अवसर पर मुख्य अतिथि के. दुलारे ज्वैलर्स के डायरेक्टर राजेश वर्मा एवं अनूप वर्मा, किसना डायमंड ज्वेलरी के स्टेट हेड विनय तिवारी, सेल्स मैनेजर मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
लखनऊ की सुधा की खुली किस्मत
इस लकी ड्रा में लखनऊ के HSJ Jewellers से खरीददारी करने वाली सुधा यादव के नाम ग्रैंड प्राइज निकला। इस अवसर पर रिटेल पार्टनर अर्पित वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “हम किसना के साथ इस रोमांचक यात्रा का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। यह हमारे ग्राहकों के साथ जुड़ने और उनकी खुशी देखने का शानदार अवसर रहा। विजेता को बधाई और हम भविष्य में और ऐसे आयोजनों की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं।”
हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया, ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “किसना में, हम अपने ग्राहकों को उनकी निष्ठा और समर्थन के लिए धन्यवाद देने में विश्वास करते हैं। ‘शॉप एंड विन कार’ प्रतियोगिता उनके विश्वास और प्यार के प्रति हमारी सराहना का प्रतीक है। Shudha Yadav को ग्रैंड प्राइज जीतने के लिए बधाई, और हम सभी ग्राहकों को उनके उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए धन्यवाद देते हैं।”