आज विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है। आज फिर सदन में कैग रिपोर्ट पर चर्चा होने वाली है। सत्र के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सदन में कैग रिपोर्ट पेश की थी। इस दिन आप सरकार में लाई गई नई शराब नीति पर चर्चा हुई थी, जिस पर जमकर बवाल भी हुआ था। खुलासे में दावा किया जा रहा है कि नई शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
आप विधायकों ने विधानसभा सत्र के तीसरे दिन हंगामा शुरू कर दिया है। आप विधायक सदन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें अंदर आने से रोक दिया गया। इस पर आप विधायकों ने बवाल कर दिया। इस पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मर्यादा का उल्लंघन करने के कारण सदन में एंट्री नहीं दी जा रही है। एलजी के अभिभाषण के दौरान आप विधायकों ने नारेबाजी की थी।
आप के 21 विधायक सस्पेंड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदन की कार्यवाही के दूसरे दिन विधानसभा स्पीकर ने सदन में हंगामा करने वाले आप विधायकों को बर्खास्त कर दिया था। इस कारण से आज भी आप के 21 विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। वह अगले 2 दिनों तक भी सदन से बर्खास्त रहेंगे। बीजेपी ने सिर्फ एक आप विधायक को अंदर रखा है, जो ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान है।