कानपुर। देर रात शहर के एक चर्चित मॉडल के पास एक अनजाने नंबर से कॉल आया। जिसमें कॉल करने वाले शख्स ने खुद को पाकिस्तान बार्डर के पास का बताते हुए मॉडल से फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी भी दी।
मामला 22 अगस्त की रात करीब 12 बजे का है, जहाँ कानपुर के मशहूर मॉडल चन्द्राकर मिश्रा के पास एक आनजान नंबर से फोन आता है। चन्द्राकर के अनुसार कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे धमक भरे लहजे में फिरौती की मांग की और जान से मारने की धमकी भी दी। कॉल आने के बाद से ही पीडित काफी भयभीत है।
चन्द्राकर के मुताबिक एक बार कॉल काटने के बाद भी लगातार उस अनजान नंबर से 6 मिनट के अंदर 8 कॉल आयी, बाद में उस नंबर का ब्लॉक कर दिया। सुरक्षा की दृष्टि से पीड़ित ने रात में ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 कॉल कर जानकारी देकर सुरक्षा की गुहार लगाई।