राम चरण की ‘पेड्डी’ में रहमान–मोहित चौहान का धमाकेदार मेल

भारतीय सिनेमा में एक बार फिर म्यूज़िक का महा संगम देखने को मिल सकता है। सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर अब चर्चा उसके म्यूज़िक की हो रही है। दरअसल, राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें ए.आर. रहमान, मोहित चौहान और डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना एक साथ नज़र आ रहे हैं। कैप्शन था – “व्हाट्स कुकिंग गाइज?” यानी “क्या पक रहा है दोस्तों?”

फैंस का मानना है कि रहमान और मोहित चौहान मिलकर फिल्म के लिए कोई खास गीत या थीम तैयार कर रहे हैं। रहमान पहले से ही फिल्म के म्यूज़िक कंपोज़र हैं, जबकि चौहान की मौजूदगी ने उत्सुकता और बढ़ा दी है। ‘उप्पेना’ फेम बुच्ची बाबू सना के निर्देशन में बन रही ‘पेड्डी’ एक रस्टिक इमोशनल ड्रामा बताई जा रही है। इसमें राम चरण, जान्हवी कपूर, शिवा राजकुमार और जगपति बाबू अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी और इसका संगीत अब से ही फैंस के दिलों में गूंजने लगा है।

More like this

अफवाहों पर ब्रेक! यश की ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026...

रॉकिंग स्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म “टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स” को लेकर चल रही तमाम...

डिजायनर ​फैशन वीक सीजन 2 के शोस्टापर बनें कानपुर...

चहाँ चाह, वहाँ राह। इस कहावत को कानपुर के उद्यमी और सुपरमॉडल चंद्राकर मिश्रा ने सार्थक कर...

मैं सिर्फ बहुमुखी भूमिकाएं करना चाहती हूं-पूजा हेगड़े

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा की रिलीज के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें, पूजा...