कानपुर नगर, दिसंबर 2025।
महिला सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत कानपुर में पिंक ऑटो रिक्शा सेवा शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत 11 पिंक ऑटो रिक्शा परमिट पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सम्भागीय परिवहन अधिकारी राकेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की 8 अक्टूबर 2025 को हुई बैठक में 11 रिक्तियों पर पिंक ऑटो रिक्शा परमिट स्वीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया था। अब इच्छुक महिला आवेदिकाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक महिलाएं किसी भी कार्यदिवस में प्रपत्र एसआर–21 पर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के साथ पासपोर्ट साइज फोटो, पते के दो प्रमाणपत्र, कम से कम एक वर्ष पुराना एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस, और एक शपथ पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
पिंक ऑटो रिक्शा संचालन के लिए आवेदिका के पास न्यूनतम एक वर्ष पुराना हल्का मोटर वाहन (LMV) लाइसेंस होना आवश्यक होगा। चयन के बाद आवेदिका को मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, विकास नगर में प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा, जिसमें यातायात नियम, सड़क सुरक्षा और संकेतों की जानकारी दी जाएगी।
वाहन और परमिट प्रक्रिया
स्वीकृति मिलने के बाद आवेदिका नया सीएनजी ऑटो रिक्शा खरीदेगी, जिसे पिंक रंग में रंगना अनिवार्य होगा। इस ऑटो में केवल महिलाएं और उनके परिजन ही यात्रा कर सकेंगे।
परमिट प्राप्त करने से पहले आवेदिका को सम्भागीय परिवहन अधिकारी के समक्ष लेटर ऑफ इंटरेस्ट प्रस्तुत करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने की सहमति देनी होगी।
स्वीकृति पत्र के आधार पर अधिकृत डीलर द्वारा पिंक ऑटो उपलब्ध कराया जाएगा और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वाहन को निरीक्षण के लिए प्रस्तुत करने के बाद निर्धारित शुल्क जमा करने पर ही परमिट जारी किया जाएगा।
नियम और प्रतिबंध
इस योजना के अंतर्गत जारी सभी परमिट अहस्तांतरणीय (Non-transferable) होंगे। यदि किसी कारणवश परमिट निरस्त होता है, तो उसे रिक्त नहीं माना जाएगा और उसके स्थान पर नया परमिट नहीं दिया जाएगा।
सभी प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग समिति द्वारा समीक्षा की जाएगी, और उनकी रिपोर्ट के आधार पर प्राधिकरण की आगामी बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।