IIT कानपुर के CDAP ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस 2025 पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की, छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता – NewsKranti

IIT कानपुर के CDAP ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस 2025 पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की, छात्रों ने दिखाई रचनात्मकता

IIT कानपुर के CDAP ने अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस 2025 पर दो दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। कैंपस स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और अपॉर्च्युनिटी स्कूल के छात्रों ने UN थीम पर आधारित पेंटिंग्स बनाकर जागरूकता का संदेश दिया।

admin
By
admin
2 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • IIT कानपुर के CDAP द्वारा IDPD 2025 पर दो दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
  • कैंपस स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और अपॉर्च्युनिटी स्कूल के कक्षा 1–8 के छात्रों ने भाग लिया
  • संयुक्त राष्ट्र की IDPD 2025 थीम पर आधारित पेंटिंग्स
  • दिव्यांगता जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक संवेदनशीलता विकसित करने का उद्देश्य
  • कार्यक्रम में स्कूलों के प्राचार्यों और CDAP टीम की उपस्थिति
  • प्रो. अनुभा गोयल ने छात्रों को समावेशन और समान अवसरों का महत्व समझाया
  • अंत में छात्रों की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी आयोजित की गई

कानपुर, 05 दिसंबर 2025:
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस (International Day of Persons with Disabilities – IDPD) 2025 के अवसर पर आईआईटी कानपुर के सेल फॉर डिफरेंटली एबल्ड पर्सन्स (CDAP) ने दो दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। 3 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस दिवस का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों, अवसरों और सामाजिक समावेशन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। CDAP द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम उसी उद्देश्य को बच्चों तक पहुंचाने की पहल रहा।

प्रतियोगिता में कैंपस स्कूल, केंद्रीय विद्यालय और अपॉर्च्युनिटी स्कूल के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य विषय संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित IDPD 2025 थीम पर आधारित था, जिसमें छात्रों ने विविध रंगों के माध्यम से दिव्यांगता और समावेशन पर अपने विचारों को प्रभावी रूप में प्रस्तुत किया।

छात्रों द्वारा बनाए गए चित्रों में सामाजिक संवेदनशीलता, सहानुभूति और जागरूकता झलकती नजर आई। शिक्षकों ने बच्चों की सोच और कला की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में रचनात्मकता के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों की समझ भी विकसित करते हैं।

- Advertisement -

कार्यक्रम के दौरान प्रो. अनुभा गोयल (कोऑर्डिनेटर, CDAP), श्रीमती टी. राधा (उप-प्रधानाचार्य, कैंपस स्कूल), श्री रवीश चंद्र पांडेय (प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय), श्रीमती चेतना मिश्रा (प्रधानाचार्य, अपॉर्च्युनिटी स्कूल) तथा CDAP टीम मौजूद रही।

प्रो. गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस का महत्व समझाया और कहा कि सभी को एक समावेशी समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर जागरूकता फैलाते रहें।

कार्यक्रम के समापन पर छात्रों की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे शिक्षकों, अभिभावकों और आयोजन टीम ने सराहा।
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए सीखने का अवसर बना बल्कि दिव्यांगता के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Share This Article