Farrukhabad Fire News: चौक स्थित बेसमेंट पिज्जा हाउस में लगी आग, लाखों का नुकसान – NewsKranti

Farrukhabad Fire News: चौक स्थित बेसमेंट पिज्जा हाउस में लगी आग, लाखों का नुकसान

फर्रुखाबाद के सबसे व्यस्त चौक पर गुरुवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रेलवे रोड स्थित एक पिज्जा हाउस के बेसमेंट में अचानक आग लग गई। धुएं का गुबार उठते ही आसपास की दुकानों में दहशत फैल गई। दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

admin
By
admin
1 Min Read
Highlights
  • घटना रेलवे रोड, चौक स्थित होरीलाल मार्केट के सामने की
  • ICICI बैंक के नीचे बेसमेंट में संचालित था पिज्जा हाउस
  • दमकल करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची
  • एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
  • गैस सिलिंडर सुरक्षित, बड़ा हादसा टला
  • आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका
  • देर रात तक कोतवाली पुलिस मौके पर रही मौजूद

फर्रुखाबाद शहर के चौक क्षेत्र में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब रेलवे रोड स्थित होरीलाल मार्केट के सामने आईसीआईसीआई बैंक के नीचे बेसमेंट में संचालित पिज्जा हाउस में अचानक आग लग गई। पिज्जा हाउस का संचालन मोहल्ला भोपतपट्टी श्यामनगर निवासी अद्भित वर्मा और खतराना निवासी प्रवीन कुमार जैन द्वारा किया जा रहा था।

आग लगते ही बेसमेंट से धुएं का गुबार उठने लगा, जिससे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई। सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गनीमत यह रही कि पिज्जा हाउस में रखे गैस सिलिंडरों में विस्फोट नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि आग से पिज्जा हाउस में रखा फर्नीचर, मशीनें और अन्य सामान जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

- Advertisement -

घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था संभाले रही। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Share This Article