केवाईसी अपडेट के नाम पर ‘सेंधमारी’, दिल्ली पुलिस ने झारखंड और बंगाल से दबोचे 4 साइबर अपराधी – NewsKranti

केवाईसी अपडेट के नाम पर ‘सेंधमारी’, दिल्ली पुलिस ने झारखंड और बंगाल से दबोचे 4 साइबर अपराधी

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को दबोचा है जो बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट का झांसा देता था और एपीके (APK) फाइल इंस्टॉल करवाकर लोगों के फोन का एक्सेस ले लेता था। एक महिला से इन्होंने 8.33 लाख रुपए की ठगी की थी।

admin
By
admin
2 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • दिल्ली पुलिस ने केवाईसी ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को दबोचा।
  • झारखंड (जामताड़ा-धनबाद) और बंगाल से 4 शातिर ठग गिरफ्तार।
  • ठग एपीके (APK) फाइल भेजकर मोबाइल और बैंक खाते हैक करते थे।
  • सागरपुर की एक महिला से 8.33 लाख रुपए की अवैध निकासी की थी।
  • आरोपितों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड और डिजिटल साक्ष्य बरामद।

ई दिल्ली, 24 जनवरी:

देश की राजधानी में साइबर अपराधियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन दिल्ली पुलिस की सतर्कता ने एक बार फिर बड़े गिरोह को नेस्तनाबूद कर दिया है। दक्षिण-पश्चिम जिले की साइबर थाना पुलिस ने बैंक ग्राहकों को केवाईसी (KYC) अपडेट के नाम पर चूना लगाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में झारखंड के जामताड़ा-धनबाद क्षेत्र और पश्चिम बंगाल से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

कैसे देते थे वारदात को अंजाम?

पुलिस उपायुक्त अमित गोयल के अनुसार, यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम करता था। ये लोग बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों को कॉल या व्हाट्सऐप मैसेज भेजते थे और केवाईसी अपडेट न होने पर खाता बंद होने की धमकी देते थे। इसके बाद पीड़ितों को एक लिंक भेजकर ‘एपीके फाइल’ इंस्टॉल करवाई जाती थी। जैसे ही पीड़ित फाइल इंस्टॉल करता, ठगों को उसके मोबाइल और बैंकिंग ऐप्स का पूरा कंट्रोल मिल जाता था।

महिला से ठगे 8.33 लाख रुपए

इस गिरोह का पर्दाफाश सागरपुर की एक महिला की शिकायत के बाद हुआ। पीड़िता ने बताया कि दिसंबर 2025 में उसे केवाईसी अपडेट के लिए कॉल आया। लिंक पर क्लिक करते ही उसका फोन हैक हो गया और महज दो दिन के भीतर उसके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 8.33 लाख रुपए का लोन प्रोसेस कर राशि निकाल ली गई।

- Advertisement -

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान

पकड़े गए आरोपितों में शिव कुमार रविदास (22), संजय रविदास (33), दिनेश रविदास (29) और शुभम कुमार बरनवाल (25) शामिल हैं। इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, सिम कार्ड और ठगी में इस्तेमाल डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए हैं। पुलिस अब इनके बैंक खातों की जांच कर रही है ताकि करोड़ों की ठगी के इस खेल की गहराई तक पहुँचा जा सके।

Share This Article