कानपुर। कथित पत्रकारों और वसूली गैंग के जरिये चकेरी थानाक्षेत्र से मवेशियों से भरे वाहनों को पास कराये जाने का पूरा ठेका उठाया जा रहा था जिस पर कानपुर पुलिस , चकेरी ने सर्जिकल स्ट्राइक की है। पुलिस ने दो आरोपियों को बड़े कंटेनर के साथ पकड़ लिया। कंटेनर में 54 भैंस बरामद हुई है।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार ने प्रेसवार्ता करके मामले की जानकारी दी है। बता दे कि चकेरी थानाक्षेत्र से हर रोज मवेशियों से भरे वाहन गुजरते हैै। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चकेरी, महाराजपुर, जाजमऊ के कुछ कथित पत्रकारों की टोली इन वाहनों को पास कराने का ठेका लेती थी। इस क्रम में चकेरी इंस्पेक्टर अशोक दुबे की टीम ने बड़े कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो चालक भागने लगा।
इस कंटेनर पर डाक पार्सल लिखकर पुलिस को गुमराह किया जा रहा था। कंटेनर समेत चालक तौहिद और मुस्तफा को दबोच लिया गया जबकि गाड़ी मालिक फरार हो गया। डीसीपी ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिये कंटेनर पर डाक पार्सल लिखा गया था ताकि किसी को शक न हो। गाड़ी मालिक के खिलाफ कूटरचित, पशु क्रुरता का मुकदमा दर्ज किया गया है।