नई दिल्ली: सोमवार को असम के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
कांग्रेसी नेता कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे जिसका गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था।
गोगोई के निधन पर दुःख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें एक लोकप्रिय नेता और अनुभवी प्रशासक बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा “श्री तरुण गोगोई जी एक लोकप्रिय नेता और वयोवृद्ध प्रशासक थे, जिनके पास वर्षों का केंद्र के साथ-साथ राजनीतिक अनुभव भी था। उनके निधन से दुःख हुआ। मेरे विचार दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति। ”
ये भी पढ़ें- देश में असम के बाद छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर
इससे पहले अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि उनकी हालत बहुत गंभीर थी। गोगोई के अंग काम नहीं कर रहे थे जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
राजनीति के दौरान तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके तरुण गोगोई को 2 नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। शनिवार की रात उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेशन के पर रखा गया था।
उन्होंने 25 अगस्त को कोविड -19 के लिए टेस्ट करवाया था जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अगले ही दिन जीएमसीएच में भर्ती हुए थे।
इन्पुट- यूनीवार्ता