श्रमिकों के लिए लागू किए गए नए नियमों पर टिप्पणी करते हुऐ कांग्रेस ने सरकार को ‘श्रमिक विरोधी’ कहा है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कामगारों को ‘आर्थिक गुलामी’ की और धकेलने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को बयान देते हुऐ सारकर पर श्रमिक विरोधी होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार मजदूरों को आर्थिक तौर पर गुलाम बनाने के लिए कानून में बदलाव कर रही है। सुरजेवाला ने इसे कामगारों के लिए कठिन परिस्थिति पैदा करने वाला नियम बताया।
संचार विभाग प्रमुख अनुसार कार्य स्थल पर सुरक्षा और काम करने की शर्त को लेकर बने कानून के जरिए सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। इनकी माने तो यह नियम श्रमिकों के शोषण की और एक कदम है। रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है की मोदी सरकार पूंजीवादियों की सारकार है।
Also Read: 15 नवम्बर तक ब्याज माफी योजना लागू होगी
नए कानून के मुताबिक श्रमिक को 12 घंटे की शिफ्ट पर काम करने के लिए मजबूर होंगे फैक्ट्री मालिक अपनी इच्छा के मुताबिक काम करने पर मजदूरों को मजबूर कर सकेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है नए नियम के कारण देश मे बेरोज़गरी बढ़ेगी। सिंह के अनुसार नियम लागू होने के बाद संगठित क्षेत्र में 41 लाख लोगों के बेरोज़गार होने की आशंका है।