काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए रॉकेट विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 21 लोग घायल हुए हैं।
वनटीवी न्यूज प्रसारक ने अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से शनिवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले आई रिपोर्टों के मुताबिक काबुल के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए रॉकेट धमाकों में तीन लोगों के मरने और 11 लोगों के घायल होने की सूचना थी।
वनटीवी न्यूज प्रसारक के मुताबिक तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में 28 तालिबानी आतंकवादी ढेर
इससे पहले टोलो न्यूज ने स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया था कि काबुल के अरजान कीमत क्षेत्र में रॉकेट हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी थी और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे।
इन्पुट- यूनीवार्ता