मालदीप में इंजॉय कर रही सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी बोल्ड फोटो की शेयर

admin
By
admin
2 Min Read

फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों मालदीप में छुट्टियां मना रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने मालदीप में समुद्र किनारे की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने इन फोटो को शेयर करते हुए खुद आयलैंड गर्ल बताया तो है वहीं दूसरी फोटो में बताया है कि उन्हें पानी में बहुत खुशी मिलती है। इस तरह सोनाक्षी सिन्हा की इन फोटो को फैन्स का जबरदस्त प्यार मिल रहा है, कमेंट के साथ ही फोटो पर लाइक जमकर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा के अलावा भी कई बॉलीवुड सितारे मालदीप में छुट्टियां मनाते हैं। इन दिनों रकुल प्रीत भी मालदीप में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह स्विमिंग कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि फोटो शेयर करते ही सोनाक्षी के चाहने उस पर अपने विचार रखना शुरू कर दिया है।

सोनाक्षी सिन्हा ने 2010 में ‘दबंग’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था, और सलमान खान के साथ उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही थी. सोनाक्षी सिन्हा की आखिरी रिलीज फिल्म भी ‘दबंग 3’ है। सोनाक्षी की अगली फिल्म अजय देवगन और संजय दत्त के साथ ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ है। फिल्म को अभिषेक दूधैया ने डायरेक्ट किया है, और फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी।

Share This Article