बे ओवल | पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर शादाब खान न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दौरे तथा घर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी अपने बाए जांघ में चोट के कारण बाहर हो गए है जबकि सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक़ न्यूजीलैंड के दौरे से अंघूठे में फ्रैक्टर के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं।
शादाब खान न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे पर शुरू हुए पहले टेस्ट में भी इसी चोट के कारण नहीं खेल सके थे और उनकी ताजा जांच रिपोर्ट इस बात की पुष्टि हुई है कि उनकी बाए जांघ की मासपेशियों में चोट लग गई है और उन्हें छह सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है। शादाब हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे में टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
इमाम उल हक़ बाए अंघूठे में फ्रैक्टर के बाद आगामी दक्षिणी अफ़्रीकी सीरीज को ध्यान में रखते हुए रविवार को स्वदेश लौट जायेंगे। पाकिस्तान और अफ्रीका के बीच 26 जनवरी से सीरीज शुरू होनी हैं।
वही बाबर आजम अपने दाए हाथ में अंघूठे की चोट से उभरते हुए दिख रहे हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शामिल होना का फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा।
वार्ता