रांची। भाजपा के केंद्र सरकार को एक ओर जहाँ कृषि कानूनों के कारण किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है। वहीं अब पेट्रोल डीजल पर लग रहे भारी भरकम टैक्स के कारण कांग्रेस ने एक और मोर्चा केंद्र सरकार के खिलाफ खोल दिया है।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि पर चिंता जतायी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने सोमवार को यहां कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम आज आसमान पर है। वर्ष 2020 में तेल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर केंद्र सरकार लगभग तीन लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व कमा चुकी है, लेकिन ये रुपये लोगों को राहत न देकर कहीं और चले जाते है।
ALSO READ : दिन दिहाड़े युवक को मारी गोली, हो सकता है आशनाई का मामला
आलोक दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार गठन के बाद केंद्र सरकार अब तक पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी से 17.79 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। अब भी केंद्र सरकार गरीबों और किसानों को राहत देने के बजाय प्रति लीटर करीब 32 रुपये टैक्स वसूल रही हे। इसमें से 20 हजार करोड़ रुपये संसद कॉरिडोर, 16 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री के लिए जहाज और विज्ञापन पर रोजाना दो करोड़ रुपये खर्च हो रहे है।
वार्ता