नयी दिल्ली: कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसान संगठनों का आन्दोलन राष्ट्रीय राजधानी में 20 वें दिन भी जारी रहा । किसान संगठनों की ओर से दिल्ली की सीमाओं के निकट धरना प्रदर्शन जारी रहा । इस दौरान किसान संगठनों के नेताओं ने कहा कि सरकार को तीनों कृषि सुधार कानूनों को वापस ले लेना चाहिये और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देना चाहिये ।
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि किसानों को आन्दोलन का रास्ता छोड़कर बातचीत से समसया का समाधान करना चाहिये । दिल्ली की सीमाओं पर करीब चालीस किसान संगठनों की ओर से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और वे लम्बे समय तक संघर्ष की बात कह रहे हैं ।
Also Read: किसानों के साथ सरकार की बातचीत बेनतीजा
सरकार पर दवाब बढ़ाने के लिए किसानों की ओर से कल एक दिन का अनशन किया गया था । कुछ किसान संगठनों ने कृषि सुधार कानूनों का समर्थन भी किया है ।