नयी दिल्ली: कोहरे के मौसम में दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर तीसरा टर्मिनल भी खोला जा सकता है।
कोविड-19 महामारी के कारण इस साल मार्च में देश में नियमित यात्री उड़ानों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया। दुबारा उड़ानें शुरू होने पर 25 मई को टर्मिनल-3 से उड़ानें शुरू हुईं। उड़ानों की संख्या बढ़ने पर टर्मिनल-2 को भी खोला जा चुका है। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के मौसम में जरूरत हुई तो टर्मिनल-1 से भी उड़ानें शुरू की जा सकती हैं।
कोहरे के दौरान एक सीमा तक दृश्यता कम होने के बावजूद उपकरण की मदद से उड़ानों का परिचालन किया जा सकता है। इस दौरान टर्मिनल से रनवे के बीच विमानों की आवाजाही में भी ज्यादा अंतराल रखना होता है। प्रवक्ता ने कहा कि समय पर उड़ानें सुनिश्चित करने के लिए टर्मिनल-1 को भी खोला जा सकता है। कोविड पूर्व काल की तुलना में अभी दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही 50 प्रतिशत के आसपास है।
Also Read: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, बर्फबारी की चेतावनी
DIAL के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि कोहरे के मौसम में यात्रियों को उड़ानों के समय के बारे में अद्यतन जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जायेगा। हवाई अड्डे पर नये एटीसी टावर का शुरू होना वरदान होगा।