नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान छह राज्यों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है जबकि शेष सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले घटे हैं।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1268, चंडीगढ़ में नौ, सिक्किम में 100, झारखंड में 11, लद्दाख में आठ और पुड्डुचेरी में कोरोना के छह सक्रिय मामले बढ़े हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,732 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ एक लाख 87 हजार से अधिक हो गयी है। इस दौरान 21,430 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 95.82 प्रतिशत हो गयी।
नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 2977 कम हुए हैं और इनकी संख्या घटकर 2,78,690 रह गयी है। इसी अवधि में 279 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,622 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी बनी हुई है।