नयी दिल्ली| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान 31 दिसम्बर को किया जायेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शनिवार को यह जानकारी दी।
श्री निशंक ने ट्वीट किया, “छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़े ऐलान। मैं सीबीएसई बोर्ड की 2021 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए परीक्षाएं प्रारंभ होने की तारीख की घोषणा करूंगा। हमारे साथ जुड़े रहिए। “
शिक्षामंत्री ने ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी शेयर किया जिसमें बताया है कि 31 दिसंबर को शाम छह बजे बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
वार्ता