शिवमोगा| कर्नाटक के शिवमोगा में ब्रिटेन से लौटे एक परिवार के चार लोग कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को पहली जांच में ये लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए तथा दूसरी जांच के लिए इन लोगों के सैंपल को पुणे भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि ये लोग ब्रिटेन में कोरोना के नये स्टैन के खतरे के कारण भारत लौटे हैं।
ALSO READ : कोरोना : महामारी को मात देने में विश्व में पहले नंबर पर भारत
अधिकारियों ने बताया कि परिवार के सदस्यों के सैंपल को जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ये लोग कोविड-19 के नए स्ट्रैन से तो ग्रसित नहीं हैं। अधिकारियों ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। कोरोना के नए स्ट्रैन के बारे में पुष्टि पुणे से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकती है।
वार्ता