सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षण के घर लाखों की चोरी

admin
By
admin
1 Min Read

जोधपुर । सर्दी के साथ पुलिस की रात्रि कालीन गस्त भी ढीली होने लगी है । चोरों ने बीजेएस कॉलोनी के मोहन नगर बी में रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक के सूने मकान के ताले तोड़ चोरों ने लाखों के आभूषण व हजारों रुपए चुरा लिए उधर प्रताप नगर सेक्टर स्थित मकान के ताले तोड़ चोरों ने हाथ साफ किए मोहन नगर बी निवासी सत्तार खान सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक हैं उनके पुत्र फिरोज व अनवर कमिश्नरेट में कांस्टेबल है नानी का निधन होने के कारण 14 दिसंबर को सभी सदस्य गांव गए थे, घरवाले बुधवार को लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। चोरों ने अलमारियों के ताले व लॉकर तोड़कर 10 तोला सोने के आभूषण 800 ग्राम चांदी ₹25000 और अन्य कीमती सामान चुरा लिया ।

वही प्रताप नगर सेक्टर स्थित मकान में हुई प्रसाद रावत परिवार में शादी होने से गत 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश में कानपुर गए थे जहां से बुधवार शाम को घर लौटे तो चोरी का पता लगा ।

रिपोर्ट :- राजूराम पटेल

Share This Article