हमेशा वाहनों से खचाखच भरे रहने वाले दिल्ली आउटर रिंग रोड आज कल लाॅकडाउन के चलते सन्नाटा पसरा हुआ है। इस सन्नाटे ने आज 2 लोगों की जान भी बचाई है। दरअसल इंडियन एयरफोर्स का चीता हेलीकाॅप्टर कोरोना के कुछ नमूने लेकर दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहा था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को हेलीकाॅप्टर में कुछ खराबी का अंदेशा हुआ। पायलट ने अपनी सूझबूझ के चतले दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर हेलीकाॅप्टर लैंड कर हादसा होने से बचा लिया। फिलहाल हेलीकाॅप्टर की मरम्मत के लिए इसे वापस हिंडन एयरबेस भेज दिया गया है।