पत्रकारिता की आड़ लेकर आतंकवादियों का समर्थन करना और भारतीय सेना के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करना एक कश्मीरी पत्रकार को भारी पड़ गया। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक कश्मीरी फोटो पत्रकार मसरत जहरा के खिलाफ सार्वजनिक शांति भंग करने और अपराधों को बढ़ावा देने के अपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया है। मसरत पर यूपी (ए) और आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
गौरतलब है कि मसरत जैसे पत्रकारों ने पत्रकारिता की आड में कश्मीरी युवकों को बरगलाने के लिए अपने सोशल मीडिया एकाउंट को राष्ट्र विरोधी पोस्ट से भर रखा है। ऐसे में पुलिसिया जाँच सिर्फ मसरत तक सीमित न रह कर इसके समर्थक पत्रकारों तक भी होनी चाहिए।