फूलपुर(प्रयागराज) :- तहसील के ग्राम तिसौरा में प्रधान द्वारा विकास कार्य जोरो पर चल रहा है। भाजपा ग्राम प्रधान नेत्री व जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा प्रवीण पटेल के माध्यम से गांव में विकास कार्य किया जा रहा है।
आपको बता दे कि कई बर्षो से ग्राम सभा के किसान चकरोट पर (कच्ची सड़क) को खेत में बनने के लिए मांग कर रहे थे।लेकिन राजनीति और व्यक्तिगत लाभ के चलते कार्य हो नहीं हो पा रहा था। प्रवीण पटेल जिला महामंत्री भाजपा प्रधान मीना पटेल , एसडीएम व लेखपाल ने प्रशासन ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर नरेगा का कार्य किसान भाईयो के सहयोग से चकरोट का कार्य प्रारंभ कराया । इस कार्य की ग्राम प्रधान व प्रशासन की बहुत सराहना की जा रही है।
- रिपोर्ट-अभयराज कुशवाहा