अलीगढ़ :- पुलिस कर्मियों ने ली आतंकवाद के खिलाफ शपथ। आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को मडराक कोतवाली में पुलिस कर्मियों को शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ दिलाने के दौरान S.O. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि दुनिया जिन समस्याओं का सामना कर रही है, उनमें सबसे बड़ी समस्या आतंकवाद है। आतंकवाद से भारत समेत कई देशों को नुकसान पहुंच रहा है।
S.O.राजीव कुमार सिंह ने बताया कि 21 मई को पूरे देश में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस दिन थाने में तैनात पुलिस कर्मियों को आतंकवाद के खिलाफ शपथ ग्रहण करायी।
- रिपोर्ट :- हिमांशु कुशवाह