कलयुगी मामा ने किये रिश्ते तार तार

admin
By
admin
3 Min Read

रायसेन (मध्य प्रदेश) :- एंकर इन्ट्रो-एक कलयुगी मामा जो पेशे से पुलिस आरक्षक हैं जो अपनी सगी भांजी को पढ़ाने के लिए ले गया बैतूल । फोन पर बात करते हुए भांजी ने सुना कि मामा पैसे में किसी को बेच रहा हैं । तो उसी रात पीड़िता ने भागना चाहा पर तो कलयुगी मामा ने पकड़ लिया और उसके साथ बालात्कार किया । तीन दिन तक कलयुगी मामा ने अपनी हबस  मिटाई ,और हाथ की कलाई काटकर ताला डाल भाग गया । पीड़िता ने उदयपुरा में मामा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई । पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर डायरी और गिरफ्तार करने बैतूल रवाना हुई।आखिर जो रक्षक ही भक्षक बन जाये और मामा ही हैवान वन जाए तो कैसे महफूज रहेंगी मामा शिवराज की भांजी।

VO-थाना उदयपुरा जिला रायसेन में दिनांक 22/05/20 को  पीड़िता फरियादिया द्वारा रिपोर्ट कर बताया गया कि वह काफी वर्षों से अपने नाना नानी के यहां रहती थी 11मार्च 2020 को इसके बड़े मामा सियाराम पुलिस आरक्षक और मामी इसे बैतूल में पढ़ाने का कहकर बैतूल ले गए थे।  मामी बच्चों की पढ़ाई के कारण बरेली में रहती है जो 4- 5 दिन बाद घर बरेली (रायसेन) वापस लौट आई थी। पीड़िता अपने बड़े मामा सियाराम के साथ बैतूल में अकेली रह रही थी। दिनांक 15/05/20 को इसने अपने मामा सियाराम को किसी के साथ मोबाइल पर बात करते सुना कि मेरे पास एक अच्छी लड़की है अच्छे पैसे दोगे तो तुमें दे दूंगा । तो इसने 15 तारीख को ही रात में भागने की कोशिश की थी पर मामा ने पकड़ लिया फिर उसी रात 15 तारीख को ही बड़े मामा ने इसके साथ गलत काम किया । फिर दिनांक 16 और 17/05/20 को भी इसके साथ गलत काम किया । फिर  18/05/20 की  सुबह करीब 5 बजे मामा ने इसके बाएं हाथ की कलाई काट दी और  ताला लगाकर भाग गया ।  फिर इसने अपनी मंझली मामी को फोन करके बताया तो मँझली मामी और छोटा मामा  बैतूल आकर इसे साथ लेकर वापिस 18 तारीख को आये ।इसके बाद पीड़िता  द्वारा अपने भाई  को  फोन करके बुलाया गया तथा उसे घटना के संबंध में जानकारी दी गई । आज भाई के साथ वन स्टेप सेंटर रायसेन के साथ गई थी।फिर वहां से लौटकर थाना उदयपुरा में आकर रिपोर्ट की है ।फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 376 (2)(f)(n) IPC का अपराध पंजीबद्ध किया गया है जो घटना क्षेत्र थाना गंज जिला बैतूल का होने के कारण प्रकरण विवेचना हेतु बैतूल भेजा जा रहा है । एक वर्दी और पवित्र रिश्ते का तार तार किया ।

रिपोर्ट-राकेश मालवीय

Share This Article