बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के बीच भारत सरकार ने एक और अहम फ़ैसला लेते हुऐ जैक मा के अली एक्सप्रेस समेत 43 अन्य चाइनीज़ ऐप को बैन करने का फ़ैसला लीया है।
अली एक्सप्रेस की भारतीय शाखा ने साल 2018 में मुनाफे में 88 प्रतिशत का इज़फा दर्ज किया था। चाइनीज़ ऐप्स लंबे समय से भारत सरकार के रडार में रहे हैं। चाइनीज़ ऐप्स पर भारतीय सरकार व अधिकारियों पर जासूसी करने का आरोप लगता रहा है।
बैन हुऐ ऐप्स में एली एक्सप्रैस समेत स्नैक वीडियो, अली पे और वी डेट जैसे ऐप्स शामिल हैं। नीचे बैन हुऐ ऐप्स की पूरी सूचि है।