IPL 2026 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला सामने आया है। भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़ते कूटनीतिक संबंधों के चलते बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से बाहर कर दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने स्क्वॉड से मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मुस्ताफिजुर रहमान को KKR ने IPL 2026 की मिनी नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह IPL इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि, टीम में शामिल होने के बाद KKR को सोशल मीडिया पर भारी विरोध झेलना पड़ा।
भारत-बांग्लादेश संबंधों में हालिया तनाव, बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और हिंदुओं पर हुए हमलों के बाद इस फैसले को अहम माना जा रहा है। कई राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के IPL में खेलने पर सवाल उठाए थे।
BCCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि KKR मुस्ताफिजुर की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती है तो बोर्ड इसकी अनुमति देगा।
वहीं दूसरी ओर, ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेशी खिलाड़ियों के वीजा मुद्दे पर BCCI, विदेश मंत्रालय (MEA) के साथ लगातार संपर्क में है। बांग्लादेश टीम को अपने ग्रुप मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं और बोर्ड को उम्मीद है कि वीजा को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं होगी।
गौरतलब है कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई थी, लेकिन IPL 2026 की मिनी नीलामी में KKR ने मुस्ताफिजुर पर बड़ा दांव खेला था।
