बरसात के पानी को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

admin
By
admin
1 Min Read

मनकापुर- थाना क्षेत्र मनकापुर के ग्राम परसापुर का ताज़ा मामला प्रकाश में आया है जहाँ बरसात के पानी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।
पीड़ित शिवराम ने बताया कि आठ तारीख़ को बरसात के पानी को लेकर प्रताप के घर से मेरी कहासुनी हो गयी थी।जिसको लेकर विनोद,राजू,सोनू,राजकुमार,पेशकार के दो लड़के तथा प्रताप की पत्नी व अज्ञात कुछ लोग एक राय होकर मेरे घर चढ़ कर आए और लाठी,डंडे,कुल्हाड़ी,तलवार आदि धारदार हथियार से हम परिवार वालो पर हमला बोल दिया।जिस में हम परिवार के लोगो को काफी चोटे आयी है।जिस की लिखित तहरीर थाना मनकापुर में देने के बाद भी अभी तक मेरी कोई सुनवाई नही हुई है।जिस से विपक्षियों के हौसले बुलंद है।वो हम लोगो को जान से मारने की धमकी दे रहे है।और कोतवाल मनकापुर भी हम लोगो की कोई सुनवाई नही कर रहे है।जिस से हम लोग काफी डरे और सहमे है।वही उक्त प्रकरण को लेकर जब कोतवाल मनकापुर से दूरभाष पर जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article