अफवाहों पर ब्रेक! यश की ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को करेगी धमाका – NewsKranti

अफवाहों पर ब्रेक! यश की ‘टॉक्सिक’ 19 मार्च 2026 को करेगी धमाका

admin
By
admin
1 Min Read

रॉकिंग स्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म “टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स” को लेकर चल रही तमाम अफवाहों पर अब विराम लग गया है। फिल्म की रिलीज़ डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 19 मार्च 2026 को दुनियाभर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

तरण आदर्श ने मेकर्स से बात कर साफ कर दिया कि फिल्म समय पर पूरी हो रही है और अप्रैल से ही पोस्ट-प्रोडक्शन व वीएफएक्स का काम ज़ोरों पर है। केवीएन प्रोडक्शंस ने भी काउंटडाउन पोस्ट के साथ तारीख पक्की कर दी। “140 दिन बाकी… उसकी मौजूदगी तुम्हारा अस्तित्व हिला देगी!” गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद जैसे त्योहारों के बीच रिलीज़ होकर “टॉक्सिक” बॉक्स ऑफिस पर महा धमाका करने को तैयार है। गीतु मोहनदास के निर्देशन में बनी ये फिल्म अंग्रेज़ी और कन्नड़ में शूट की गई है और कई भारतीय भाषाओं में रिलीज़ होगी।

Share This Article