GST के नियमों की कम जानकारी या गलती की वजह से व्यापार में आने वाली मुश्किलों और व्यापारियों और अधिकारियों के बीच की खाईं को भरने के लिए सोमवार को UPGST विभाग एवं व्यापारियों के बीच एक “Outreach Programme” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोेजक एडवोकेट देवेन्द्र डंग ने बताया की विभाग के अधिकारियो का व्यापारियो के बीच आकर संवाद करने से एक अच्छा संदेश गया। GST विभाग के तरफ से K K Verma, Joint Commissioner, Rage A, Shri. Kaushlesh Singh Dept. Comm. Sector 3, Shri. Mahendra Singh Asst. Comm., Shri. Rajiv Singh Asst. Comm., Afzal Husain, CTO and Shri. Ravi Prakash CTO मौजूद रहे। इस संवाद में व्यापारियों की कई भ्रातियों को दूर किया गया तथा Kaushlesh Singh, Dept. Comm. ने विभाग के द्वारा उठाए जा रहे सकारात्मक कदमों से व्यापारियों को अवगत कराया।
इस कार्यक्रम के दौरान कल्याण जी बेकरी से रोहित अरोरा ने खरीददारी करने वाले फर्म के बंद हो जाने या GST फाइल ने करने संबंधी समस्या को उठाया गया। इसके साथ मौके पर मौजूद व्यापारियों ने अधिकारियों के समक्ष GST की कार्यप्रणाली में आने वाली समस्याएं सामने रखी। जिन्हें नोट करके आगे बढाने का आश्वासन अधिकारियो द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के सह संयोजक जय हेमराजानी द्वारा सभी अधिकारियो एवं उपस्थित व्यापारियो का धन्यवाद दिया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी अधिकारियो को प्लान्टर देकर एवं दुशाला पहनाकर सम्मानित किया गया। एडवोकेट नरपत जैन एवं अमरीश टंडन (SPP-CGST) का भी सम्मान किया गया। अमरीश टंडन जी नेArrest, Bail and Prosecution के विषय पर अपना सूक्ष्म व्यक्तव्य दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जय प्रकाश, रितेश पटेल, हितेश लखमानी, अरून जैन, अनामिका, किरन, सचिन दुआ, संदीप यादव, वरदान, विशाल एवं अन्य व्यापारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।