अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) 25 नवंबर को नई दिल्ली में एक दिवसीय राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन आयोजित कर रहा है, जिसमें देशभर के सभी राज्यों के प्रमुख व्यापार नेतृत्व शामिल होंगे। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने के आह्वान से प्रेरित देशव्यापी स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा की योजनाओं को अंतिम रूप देना है। सम्मेलन में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित GST के महत्वपूर्ण लाभों, और ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस की दृष्टि के अंतर्गत आंतरिक व निर्यात व्यापार की तेज़ वृद्धि पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी। देशभर से 100 से अधिक प्रमुख व्यापारी इस सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. सी. भारत्या करेंगे।
CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद, श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें देश के बदलते व्यापार परिवेश, व्यापारियों के सामने मौजूद चुनौतियों, भविष्य की रणनीति और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “बेचो स्वदेशी – खरीदो स्वदेशी” के संदेश को देश के प्रत्येक कोने तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा पूरे देश में निकाली जाएगी। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से प्रारंभ एक रथ वर्तमान में छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है। 1 दिसंबर से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में गाँव-गाँव भ्रमण हेतु दो और रथ यात्राएँ प्रारंभ होंगी। सम्मेलन में अन्य सभी राज्यों के लिए भी इसी प्रकार की योजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।
श्री खंडेलवाल ने आगे कहा कि बैठक में व्यापारियों के विरुद्ध बढ़ते साइबर धोखाधड़ी के मामलों की रोकथाम व उससे निपटने की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा होगी। डिजिटल युग में बढ़ते साइबर जोखिमों को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों के लिए ठोस सुरक्षा उपाय तथा जागरूकता अभियान पर निर्णय लिया जाएगा।
सम्मेलन में व्यापारियों और उनके कर्मचारियों के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी, जिनमें डिजिटल स्किल्स, वित्तीय प्रबंधन, टेक्नोलॉजी अपनाने और आधुनिक व्यापार प्रथाओं पर विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल शामिल होंगे, तथा देशभर में बड़े पैमाने पर कार्यशालाएँ आयोजित करने की योजना पर विचार किया जाएगा।
कार्यसूची में स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा के क्रियान्वयन, संचालन और मॉनिटरिंग की विस्तृत रणनीति भी शामिल है, ताकि इस अभियान को और अधिक व्यापक, प्रभावी और परिणामोन्मुख बनाया जा सके।
GST व्यवस्था में आवश्यक संशोधनों पर भी गहन विचार-विमर्श किया जाएगा, जिससे व्यापारियों की अनुपालन संबंधी चुनौतियाँ कम हों और व्यवहारिक कठिनाइयों का समाधान हो सके।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस की दृष्टि के अंतर्गत व्यापार से जुड़े मामलों पर भी चर्चा होगी, जिसमें प्रक्रियाओं को सरल बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने और व्यापार के डिजिटलीकरण में तेजी लाने पर जोर दिया जाएगा।
सम्मेलन में उभरते बाजारों, ई-कॉमर्स, डिजिटल अर्थव्यवस्था और MSME क्षेत्र में नए व्यापार अवसरों पर भी विचार किया जाएगा तथा भविष्य की विकास योजनाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।
सम्मेलन के महत्वपूर्ण विषयों में से एक दिसंबर महीने में दिल्ली में एक भव्य राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन आयोजित करने के प्रस्ताव पर विचार होगा, जिसका उद्देश्य महिला व्यापारियों और महिला उद्यमियों को सशक्त करना है। इस विशेष राष्ट्रीय कार्यक्रम की रुपरेखा भी बैठक में अंतिम रूप दी जाएगी।