बहराइच। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज शहर कांग्रेस भवन में JEE-NEET की परीक्षा को रद्द कराने के लिए प्रदर्शन करने को जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इं. जय प्रकाश मिश्र “जे.पी” के नेतृत्व में एकत्र हुए कांग्रेसजनों को रोकने के लिये पुलिस प्रशासन कांग्रेस भवन में जबरन घुस गया। इस पर कांग्रेसजनों के नारेबाजी और विरोध शुरू करने पर पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस भवन के बाहर बैरिकेडिंग कर दी। कांग्रेसजनों के बाहर निकलते ही पुलिस प्रशासन कांग्रेसजनों से झड़प करके रोकने लगा। भारी विरोध प्रदर्शन के बाद तहसीलदार सदर ने आकर जिला अध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र “जे.पी” से बात करके कोविड19 का हवाला देते हुए प्रदर्शन रोकने की बात की। इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष इं जय प्रकाश मिश्र “जे.पी” ने कहा कि 24 लाख छात्रों की परीक्षा कराना बहुत मूर्खतापूर्ण निर्णय है, JEE-NEET की ऑफ़लाइन परीक्षा कराने की स्थिति में नहीं है। यातायात से लेकर होटल तक कि व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं शुरू है, ऊपर से इतनी महामारी। यह कदम छात्रों के विरोध में है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष शेख जकारिया शेखू, पं विजय कुमार शर्मा, आदर्श कुमार अग्रवाल, विनय सिंह, मनु देवी, सरिता जौहरी, कमला सोनी, जय कृष्ण मौर्य, मुनऊ मिश्र, मुकुंद जी शुक्ल शेरा, आशुतोष मिश्रा, हाजी महफूज, अनिल सिंह, दीना नाथ पांडेय, लाल बहादुर तिवारी, हसन इश्तियाक, तारिक बेग, रवि श्रीवास्तव, मुस्तकीम सलमानी, राघवेंद्र द्विवेदी, महिपाल सिंह, अमर नाथ शुक्ल, हमजा शफीक, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, आकिब नदीम, राजन शर्मा, विपुल मिश्र, खालिद सलमानी, दुर्गेश तिवारी, अली शाह, मोहम्मद अहमद, आदित्य सिंह, सैयद फैज, विष्णु यादव, हामिद अली खां, साजिद, मो इशारत खान, फरीद, सर्वेश प्रताप सिंह, मो शकील, गुरु प्रसाद सोनी सहित तमाम से कांग्रेसजन मौजूद रहे।