आयुष विभाग की परार्शदात्री की बैठक सम्पन्न – NewsKranti

आयुष विभाग की परार्शदात्री की बैठक सम्पन्न

admin
By
admin
2 Min Read

रायसेन:- मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा रायसेन द्वारा आयुष विभाग द्वारा आयोजित परामर्श दात्री बैठक में भाग लिया।
बैठक जिला आयुष अधिकारी ओपी तिवारी द्वारा ली गई। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ प्रतिनिधि के रूप में मुरारी लाल सोनी एवं हेमंत श्रीवास्तव उपस्थित रहे । संघ द्वारा कर्मचारियों की निम्न बिंदुओं को रखा गया-

  1. विभाग में लंबित 6 कर्मचारियों का सातवां वेतनमान की द्वितीय किस्त एवं 4 कर्मचारियों के वेतनमान निर्धारण लंबित है । जिनका शीघ्र निराकृत किया जाए ।
  2. समस्त कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका संधारण कर उसमें आवश्यक अवकाश एवं आदेशों की प्रविष्टि की जाए ।
  3. कोरोना योद्धा कर्मचारियों को विभाग द्वारा मास्क सैनिटाइजर ग्लब्ज एवं पीपी किट विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार दी जाए।
  4. पीटीएस एवं अन्य कर्मचारियों का वेतन प्रति माह की 1 तारीख को करना सुनिश्चित किया जाए ।
  5. औषधालयों मे आवश्यक कन्टनजेन्सी की राशि दी जाएगी। जिसमें कार्यालय में आवश्यकता की पूर्ति हो सके।
  6. कर्मचारियों की लंबित टी ए. मेडिकल आदि स्वात्तो का शीघ्र भुगतान किया जाए ।
  7. विभाग में लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए
  8. आयुष विभाग द्वारा वितरित काढ़ा कोरोना के बचाव के लिए कारगर उपाय है, इसे वितरण करने का संघ धन्यवाद ज्ञापित करता है।
    संघ आपके पूर्ण सहयोग रहेगा ।
    ध्यान रहे सभी विभागो को विभागीय बैठको के लियेश्रीमान कलेक्टर ने राज्य कर्मचारी संघ के पत्र पर संज्ञान लेते हुये । निर्देशित किया है

रिपोर्टर:- राकेश मालवीय

Share This Article

आयुष विभाग की परार्शदात्री की बैठक सम्पन्न

admin
By
admin
2 Min Read

रायसेन:- मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा रायसेन द्वारा आयुष विभाग द्वारा आयोजित परामर्श दात्री बैठक में भाग लिया।
बैठक जिला आयुष अधिकारी ओपी तिवारी द्वारा ली गई। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ प्रतिनिधि के रूप में मुरारी लाल सोनी एवं हेमंत श्रीवास्तव उपस्थित रहे । संघ द्वारा कर्मचारियों की निम्न बिंदुओं को रखा गया-

  1. विभाग में लंबित 6 कर्मचारियों का सातवां वेतनमान की द्वितीय किस्त एवं 4 कर्मचारियों के वेतनमान निर्धारण लंबित है । जिनका शीघ्र निराकृत किया जाए ।
  2. समस्त कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका संधारण कर उसमें आवश्यक अवकाश एवं आदेशों की प्रविष्टि की जाए ।
  3. कोरोना योद्धा कर्मचारियों को विभाग द्वारा मास्क सैनिटाइजर ग्लब्ज एवं पीपी किट विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार दी जाए।
  4. पीटीएस एवं अन्य कर्मचारियों का वेतन प्रति माह की 1 तारीख को करना सुनिश्चित किया जाए ।
  5. औषधालयों मे आवश्यक कन्टनजेन्सी की राशि दी जाएगी। जिसमें कार्यालय में आवश्यकता की पूर्ति हो सके।
  6. कर्मचारियों की लंबित टी ए. मेडिकल आदि स्वात्तो का शीघ्र भुगतान किया जाए ।
  7. विभाग में लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए
  8. आयुष विभाग द्वारा वितरित काढ़ा कोरोना के बचाव के लिए कारगर उपाय है, इसे वितरण करने का संघ धन्यवाद ज्ञापित करता है।
    संघ आपके पूर्ण सहयोग रहेगा ।
    ध्यान रहे सभी विभागो को विभागीय बैठको के लियेश्रीमान कलेक्टर ने राज्य कर्मचारी संघ के पत्र पर संज्ञान लेते हुये । निर्देशित किया है

रिपोर्टर:- राकेश मालवीय

Share This Article