बेबाक पत्रकारिता के जरिए धाक जमाने वाले अर्नब गोस्वामी एवं उनके प्राइम टाइम शो ‘ पूछता है भारत’ के टाइटल पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने आपत्ति जताते हुए नोटिस जारी किया है।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने रिपब्लिक न्यूज चैनल के एंकर अर्नब गोस्वामी को नोटिस जारी किया है। एक जनहित याचिका में कहा गया था कि गोस्वामी अपने निजी सवाल, एजेंडे चैनल के जरिए संबंधितों से पूछते हैं और कहते हैं कि सवाल पूछता है भारत या भारत पूछता है सवाल।
जनहित याचिका में सवाल उठाया गया कि अरनब गोसवामी अपने निजी सवालों को भारत का सवाल बताते हैं, जिसकी इजाज़त संविधान उन्हें नहीं देता। हाइकोर्ट ने अर्नब, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय समेत 9 लोगों को नोटिस जारी किया है।
- उज्ज्वल तिवारी ( LAW Student )