पश्चिम बंगाल (आसनसोल): हीरापुर सीआई द्वारा बाराबनी पुलिस स्टेशन अंतर्गत रुणाकुड़ा घाट के पास एक नवनिर्मित नाका प्वाइंट का उद्घाटन किया गया. अन्य राज्यों से रुणाकुड़ा घाट द्वारा यात्री पश्चिम बंगाल की सीमा मैं प्रवेश करते है, जिससे यह क्षेत्र अति महत्वपूर्ण बन जाता है इसलिए क्षेत्र में पुलिस तैनात की गई है. रुणाकुड़ा घाट सीमा पर स्थायी चेक पोस्ट की कमी दूर होने से ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दोरोन काफी सुविधा होगी.
उन्हें बारिश, तूफान और कड़कती धूप से राहत मिलेगी. बाराबनी पुलिस थाना प्रभारी अजय कुमार मंडल के प्रयासों से रुणाकुड़ा घाट के चेक पोस्ट पर स्थायी चेक पोस्ट का निर्माण हो गया है. जबकि आसनसोल आयुक्त बीमारी होने के कारण नाका प्वाइंट का उद्घाटन बिना किसी विशेष समारोह के किया गया.
बाराबनी के पुलिस अधिकारी अजय मंडल की अध्यक्षता में झारखंड एंव अन्य राज्यो से बंगाल में आने वाले सभी वाहनों की गहनता से जाँच अभियान चलाया गया. सभी आने वाले वाहनों के कागजात और बंगाल में आने का कारण पूछा गया.
- रिपोर्ट :- राहुल तिवारी