जौनपुर – जिले में फूटा कोरोना बम, 16 नये क्रोना पाज़िटिव केस आने से जिले में हड़कम्प। 15 मुम्बई से और एक सूरत से आया है अपने घर। जिले में कोरोना के कुल केस
Confirmed- 47
Death- 1
Recoverd- 11
Active- 35
जनपद में 16 नये क्रोना पाज़िटिव केस आये हैं। इनको मिलाकर के अब जनपद में 47 क्रोना पॉजिटिव केस हो गये है । यह जानकारी डीएम दिनेश कुमार सिंह ने दिया है । एक साथ 16 कोविड 19 मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है । इन १६ में १५ मुम्बई से और १ सूरत से आये है।
कोरोना संक्रमितों में चंदवक थाना क्षेत्र के राम बचन प्रजापति , 2 जंगबहादुर यादव केराकत , 3 रामजन्म यादव चंदवक , 4 शीला प्रजापति चंदवक , 5 महेंद्र जायसवाल मिठेपार सिकरारा , 6 रामजी थानागद्दी , 7 फूला यादव रामनगर मड़ियाहूं , 8 फतेहबहादुर मड़ियाहूं , 9 दूधनाथ रामदयालगंज , 10 मनीष चंद्र यादव , दिलावरपुर मड़ियाहूं , 11 राहुल यादव रामनगर , 12 अजय विश्वकर्मा बदलापुर , 13 आलम अली महराजगंज ,14 रियाज़ बदलापुर , 15 सहाबुद्दीन खुटहन ,16 कुलदीप खुटहन शामिल है ।