फतेहपुर(उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा जनपद के संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह भदौरिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने पर कल 30 मई को पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार काला दिवस मनाएंगे| पूर्व में 16 मई को वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह भदौरिया के साथ कई पत्रकारों ने मिलकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था जिसने पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा की जांच करने अथवा मुकदमा गलत पाए जाने पर जिलाधिकारी का जनपद से स्थानांतरण मांगा गया था| जिसकी कार्यवाही अभी तक नहीं हुई| जिसके सापेक्ष कल 30 मई को फतेहपुर जनपद के सभी पत्रकार पत्रकार दिवस के पावन अवसर पर पत्रकार दिवस ना मना कर काला दिवस के रूप में मनाएंगे| साथ ही जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किए जाएंगे|
शोभित शुक्ला ब्यूरो फतेहपुर