योगी सरकार ने कामगार श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) कल्याण आयोग के गठन के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर । अब शुरू होगी आयोग के गठन की कवायद होगी । श्रमिकों की कल्याण योजनाओं के साथ श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देगा आयोग। आज करीब 15 प्रस्ताव कैबिनेट में किए गए पेश।