रुपईडीहा (बहराईच):- 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहिनी की सीमा चौकी मुंशी पुरवा के कमांडर को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ नशीला सामान अवैध रास्ते से भारत से नेपाल जाने वाला है। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर भरोसा करते हुए एक स्पेशल नाका पार्टी गठित कर जिसके कमांडर उपनिरीक्षक शैलेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक विक्रम चंद, राजेश कुमार व रोबिन कुमार को मुखबिर के द्वारा बताई हुई जगह पिलर संख्या 649/26 के पास भेज दिया। नाका पार्टी के जवान वहीं जंगलों में छुप कर बैठ गए। कुछ देर इंतजार करने के बाद देखा कि एक दो पहिया वाहन पर बोरियां लादकर दो व्यक्ति आ रहे हैं। नजदीक आने पर नाका पार्टी ने सामने आकर उन्हें रुकने को कहा जिससे वो घबरा गए और सामान व गाड़ी छोड़कर भागने लगे लेकिन नाका पार्टी के जवानों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया तथा मौके पर बरामद बोरियों व व्यक्तियों की तलाशी लेने पर बोरियों में तंबाकू गुटखा आदि नशीला पदार्थ बरामद हुआ। सामानों के दस्तावेज मांगने पर देने से इनकार कर दिया अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि यह सामान नेपाल पहुंचाने पर पांच ₹500-500 नेपाली मिलना था। अभियुक्त की पहचान 1)सलमान खान पुत्र जब्बार खान उम्र लगभग 24 वर्ष ग्राम निधि नगर संकल्प रूपईडीहा व 2) हसन अली पुत्र साबिर शेख उम्र लगभग 27 वर्ष ग्राम सभा पुरवा दुधवा नगर जनपद बांके नेपाल राष्ट्र के रूप में हुई है। कमांडेंट ने बताया बरामद सामान व मोटरसाइकिल को सीज कर के अभियुक्त सहित कस्टम नानपारा के सुपुर्द कर दिया गया है जिसकी कीमत ₹28190 आंकी गई है।
रिपोर्ट- रईस अहमद