जनपद में अब एक तरफ का एक दिन तो दूसरी तरफ का अगले दिन

हापुड :- जनपद के उच्चाधिकारियों के निर्दैशानुसार थाना बहादुरगढ प्रभारी नीरज कुमार ने बाजार में घूमकर की घोषणा।

15 जौलाई को स्याना रोड का शिव मंदिर की तरफ यानी गढमुक्तेश्वर से आने वाला साइड दायीं तरफ खुलेगा बाजार
जबकि कल 16 जौलाई को सडक के पूर्वी दिशा का बाजार खुलेगा।

कोविड19 संक्रमण के क्षेत्र में फैलने के कारण लिया गया निर्णय।

थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि एक तरफ का बाजार एक दिन और दूसरी तरफ का अगले दिन खुलेगा।

अग्रिम आदेश तक यह नियम लागू रहेगा।
अतः कोइ भी उल्लंघन करता मिला तो दंडात्मक कार्यवाही होगी।
व्यापारियों ने थाना प्रभारी के निर्देश का अनुपालन किया शुरू।

रिपोर्ट अतुल त्यागी

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...