जनपद में अब एक तरफ का एक दिन तो दूसरी तरफ का अगले दिन

admin
By
admin
1 Min Read

हापुड :- जनपद के उच्चाधिकारियों के निर्दैशानुसार थाना बहादुरगढ प्रभारी नीरज कुमार ने बाजार में घूमकर की घोषणा।

15 जौलाई को स्याना रोड का शिव मंदिर की तरफ यानी गढमुक्तेश्वर से आने वाला साइड दायीं तरफ खुलेगा बाजार
जबकि कल 16 जौलाई को सडक के पूर्वी दिशा का बाजार खुलेगा।

कोविड19 संक्रमण के क्षेत्र में फैलने के कारण लिया गया निर्णय।

थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि एक तरफ का बाजार एक दिन और दूसरी तरफ का अगले दिन खुलेगा।

अग्रिम आदेश तक यह नियम लागू रहेगा।
अतः कोइ भी उल्लंघन करता मिला तो दंडात्मक कार्यवाही होगी।
व्यापारियों ने थाना प्रभारी के निर्देश का अनुपालन किया शुरू।

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Share This Article