नगरपालिका ने विभिन्न स्थानों पर सनेटाईजेशन, व एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया

admin
By
admin
1 Min Read

इटावा :- जिलाअधिकारी जेबी सिंह के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा राम नगर, विजय नगर,पचावली रोड, ख्यालीराम वाटिका और शिव कॉलोनी में संचारी रोगो, मच्छर जनित रोगो की रोकथाम के लिये।

जलभराव वाले वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाकर 75 सफाई कर्मचारी द्वारा विशेष सफाई/सेनेटाइजेशन/फोगिंग/एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया और रामनगर वार्ड में जो तालाब पानी से भरे पड़े है।

उनका मौके पर जाकर निरीक्षण कर तत्काल पम्प सेट लगवाकर पानी निकलवाने की व्यवस्था वार्ड वासियों को मुहैया की।

इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद, प्रभारी अधिशाषी अधिकारी जगजीवन राम, वार्ड सभासद अमित पवार,नगर स्वास्थ्य अधिकारी जे. के. तिवारी,सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार,विशाल मिश्रा एवं समस्त सफाई नायक मौजूद रहे।

रिपोर्ट शिवम दुबे

Share This Article