राजकीय बस अड्डे पर कोरोना जांच शुरू

रुपईडीहा(बहराइच)। प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर रुपईडीहा रोडवेज बस स्टैंड पर अब नियमित आनेजाने वाले यात्रियों व बस चालक परिचालकों की कोरोना जांच की जाएगी।उक्त जानकारी देते हुए बस पार्क के इंचार्ज आर के तिवारी ने बताया कि इस हेतु एक लैब टेक्नीशियन व एक वार्ड ब्यॉय की नियुक्ति कर दी गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि जांच दल के पास आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध करा दिया गया है।मंगलवार को जाँच के दौरान निबिया ग्रामवासी साजन शर्मा पुत्र रामचंद्र शर्मा की जांच की गई।जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया।इस दौरान लैब टेक्नीशियन उदय प्रताप ,वार्ड ब्यॉय राहुल कश्यप तथा सहायक अविरल सिंह जांच हेतु नियुक्त किए गए हैं।

रिपोर्ट -रईस

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...