रूपईडीहा(बहराइच) । रूपईडीहा थाने की पुलिस ने पूर्व के मुकदमे में चोरी गए माल व एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को उप निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता हमराही आरक्षी रमेश कुमार चौधरी के साथ देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त शांति व्यवस्था ड्यूटी में बाबागंज जमोग तिराहा तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना पर जामोग जाने वाली नहर से अभियुक्त नफीस पुत्र घीरऊ निवासी सुजौली थाना रुपईडीहा बहराइच को आते समय गिरफ्तार कर लिया ।
अभियुक्त उपरोक्त को संबंधित धाराओं में माननीय सदर न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
रिपोर्ट – रईस