भदोही(उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। ससुर के छोटी बहू से अवैध संबंध होने पर पत्नी ने बड़ी बहू के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के कोइरौना थाना क्षेत्र के इनार गांव में शनिवार की मध्यरात्रि में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब छोटी बहू के साथ कथित रूप से सो रहे ससुर की हत्या उसकी बड़ी बहू व पत्नी ने कर दी। आपको बता दें कि भदोही के इनार निवासी गुलाब (55 वर्ष) यादव के अपनी छोटी बहू के साथ अवैध संबंध थे। जिसके चलते उसकी पत्नी व बड़ी बहू ने मिलकर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। सिर्फ इतना बताया है की हत्या पारिवारिक कारणों के चलते की गई है। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हत्या की सूचना मिली थी । आनन फानन पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और सभी तथ्यों को गहनता से परखा जा रहा है। अधीक्षक ने बताया कि हत्या कैसे और किसने की इसकी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने गुलाब के चारों बेटों को सूचना भेजी है।