देर रात सांडी खदान से निकल रहे ट्रकों में प्रशासन की चेकिंग में पकड़े गए चार बिना रवन्ना के ओवरलोड ट्रक
बाँदा। बाँदा जिले की पैलानी तहसील क्षेत्र में इन दिनों बिना रवन्ना के ओवरलोड ट्रक खूब निकल रहे हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार सम्बंधित अधिकारियों को दी गई थी। शनिवार को देर रात अचानक से जिला अधिकारी के आदेश पर पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार वर्मा,सीओ सदर अजय भदौरिया व तहसीलदार राजीव निगम ने सांडी खदान से कुछ दूर पहले चेकिंग अभियान चलाया तो चार बिना रवन्ना के ओवरलोड ट्रक पकड़े। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मौके पर जो ट्रक मिले हैं उन पर कार्रवाही की गई हैं आगे भी इसी तरह से अभियान चलाया जाएगा।
रिपोर्ट :- शिवम सिंह