बाँदा। जिले में तेज रफ्तार गति के कारण आये दिन हो रहे हादसे। पूरा मामला पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी कस्बे का हैं। जहाँ पर बालू के खदान से बालू भरकर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक गैस एजेंसी के सामने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। गुजर रहे राहगीरो ने पुलिस,एम्बुलेंस तथा परिजनों को सूचना दी ।सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस व एम्बुलेंस ने तुरन्त ही घायलों को जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां से प्रथामिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
पैलानी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों घायल पैलानी कस्बे के हैं जिनके नाम बीरेंद्र गिरि पुत्र ओमप्रकाश उम्र 28 साल,शिवकुमार पुत्र अब्दुल उम्र 40 साल तथा महेंद्र गिरि पुत्र रामप्रताप उम्र 29 साल है।
रिपोर्ट : शिवम सिंह