आजमगढ़ :- बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चलाने के बाद अब आजमगढ़ पुलिस पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में जुट गई है। इस अभियान के दौरान आज पुलिस टीम ने रोडवेज रेलवे स्टेशन तथा भंवरनाथ शिव मंदिर सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर एक बच्चे को रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्प लाइन के सुपुर्द कर दिया। इस अभियान को लेकर एसपी ट्रैफिक सुधीर कुमार जायसवाल का कहना है किया 15 दिवसीय जागरूकता अभियान है जिसके तहत सार्वजनिक स्थान पर दबिश देकर इच्छा बाल भिक्षावृत्ति पर रोक लगाई जाएगी।
पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आजमगढ़ जिले की पुलिस बाल भीक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान चला रही है और जो लोग भी बच्चों के साथ भीक्षा मांगते दिख रहे है उन्हें पहले तो हिदायत देकर छोड़ दिया जा रहा है और दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई की भी बात कही जा रही है। एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल ने बताया कि यह अभियान लगातार 15 दिन तक चलेगा। इसमें एस.2, थाने की पुलिस व महिला पुलिस के साथ अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें रेलवे स्टेशन, रोजवेज परिसर, मंदिर, होटल व ढाबे पर चेकिंग की जा रही है औ जहां भी ऐसे लोग दिखाई देंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि शिकयत मिल रही थी की एक व्यक्ति नाबालिग बच्ची के साथ भीख मांग रहा है जिसको पकड़ा गया और चेतावनी देकर छोंड़ दिया गया कि दोबारा वह ऐसा न करें अन्था उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान इनका बराबर चलेगा और लोगो के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी।
रिपोर्ट : शैलेन्द्र शर्मा